
तो दोस्तों जेसा की आप सभी लोग जानते है की विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता लेकिन ये क्यों मनाया जाता है
इसकी शुरुआत केसे हुयी किसने इसकी शुरुआत की इन सभी प्रश्नों का जवाब और इसके बारे में कुछ और रोचक जानकारिया आज हम आपको देंगे तो आइये इस जानकारी के सफ़र को शुरू करते है :-
कब शुरू हुआ विश्व पर्यटन दिवस ?
तो इस दिवस की शुरुआत सर्वप्रथम 27 सितम्बर, 1980 में की गयी थी क्योकि इसी 27 सितम्बर 1970 को UNWTO को मान्यता दी गयी थी इसकी शुरुआत इस लिए की गयी थी
ताकि अंतरास्ट्रीय स्तर पर टूरिस्म को बड़ाया जा सके इससे लोगो में गुमने फिरने दुनिया का भ्रमण करने के प्रति जागरूक कर सके बोहत से लोगो को गुमने फिरने दुनिया देखने का शौक होता है
इस कारण को देखते हुए विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शहरों एव राज्यों व विदेशो तक पर्यटन में बढोतरी करने के लिए कितने ही उत्कृष्ट आकर्षक ऑफर निकालती है
विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है ?
इस विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का प्रमुख कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिवहन को एक उचाई पर ले जाना है और परिवहन के प्रति लोगो को जागरूक करना है.
विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष विश्व के हर हिस्से में मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य केवल परिवहन को तरक्की देना है, अक्सर लोगो को दुनिया गुमने और कई जगहों का भ्रमण करने तथा दूसरी जगहों की सभ्यता उनका कल्चर उनका रहन सहन देखने का शौक होता है
UNWTO उनके इसी शोक और जज्बे को बडावा देते है संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) ने इस दिवस का आगाज़किया था.
विश्व पर्यटन दिवस का जश्न में कई देशों के टूरिज्म बोर्ड भी सम्मिलित रहते हैं, जो अपने शहरों एव राज्यों व विदेशो तक पर्यटन में बढोतरी करने के लिए कितने ही उत्कृष्ट आकर्षक ऑफर निकालती है
इस दिन को मनाने की एक वजह परिवहन, पर्यटन से बेरोजगार लोगो को रोजगार देना है , पर्यटन के प्रति जागरूक करना है और ज्यादा से ज्यादा परिवहन पर्यटन को उचाईपर पहुचना है. इस दिन दुनियाभर के गुमने के शोकिन लोगो सैलानियों को टूरिस्ट प्लेस के प्रति बुलाया (आकर्षित) किया जाता है.
आज के दौर में घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है और घूमने अब काफी हद तक आसान भी है.
अगर कोई टूरिस्ट कहीं घूमने जाता है , तो वहां ठहरेगा, और शॉपिंग करेगा, खाना-पीना करेगा.
इन सभी से वह के स्थानीय लोगो को कई तरह के रोज़गार की प्राप्ति होगी जेसी ठहरने के लिए होटलों की कमाई वहा पे वो खाए पिए तो रेस्टोरेंट की अच्छी खासी कमाई और भी कई लोगो को इसे कमाई मिलेगी जेसे ऑटो चालक सामान ढोने वाला मार्किट में खरीदारी बड़ेगी इत्यादी ऐसे में नई-नई जगहों पर जाने से टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
इस साल का होस्ट कौन सा देश है ?
इस बार विश्व पर्यटन दिवस 2022 की मेजबानी इंडोनेशिया कर रहा है. इंडोनेशिया वो देश है जो की भारत और प्रशांत महासागर के मध्य स्थित है।
यह देश विश्व का सबसे बडे द्वीप के रूप में जाना जाता है जो की धरती के हिसाब से 14 वां सबसे विशाल और संयुक्त समुद्र और क्षेत्रफल में 7 वां सबसे विशाल द्वीप है।
इसके साथ ही इंडोनेशिया में आयल, कोयला, और खनिज जेसे सोना, टिन और तांबे प्राकृतिक गैस, जैसे प्रचुर प्राकृतिक संसाधन बोहत अधिक मात्रा में हैं। इंडोनेशिया में प्राकृति की अनोखी सुंदरता की तस्वीर देखने को मिलती है और यहां के कुछ प्रमुख व आकर्षणों के कारण से दुनिया भर में अपनी प्रशिदी साबित कर चूका हैं।
अपनी जिंदगीके किसी हिस्से में प्रत्येक यात्री पर्यटक कम से कम एक बार इंडोनेशिया का सफ़र करने का सपनाअवश्य देखता हैं। इंडोनेशिया एक बहुत बड़ा पर्यटन का द्वार है जिस की8 जगह यूनेस्को की विश्व धरोहर जगहों में शामिल की गयी हैं और 19 अन्य अस्थायी लिस्ट में हैं।
इंडोनेशिया प्रकृति के नजारो से मोहब्बत करने वालो के लिए बहुत ही दिल को मोहने वाला स्थल है और नये जोड़े के लिए इंडोनेशिया बेहद ही स्पेशल साबित होता है।
इंडोनेशिया के मनमोहन सफ़ेद रेत के समुद्री बिच, जंगलो में वन्य जीव अभ्यारण्य और संतरे के बगीचे यहाँ की सुन्दरता के प्रमुख केंद्र बने हुए है। इंडोनेशिया विश्व में एक ऐसा देश है जो अपनी शानदार साफ़ सफाई और हॉस्पिटेलिटी के लिए प्रमुख है, यहां पर्यटन से अच्छी खासीआमदनी का एक मुख्य कारण माना जाता है इसी कारण इंडोनेशिया इस बार होस्ट करने वालो में है
इस साल क्या है थीम ?
इस वर्ष २०२२ को विश्व पर्यटन दिवस की थीम Rethinking Tourism रखी गयी है. कोरोना की महामारी के कारण हर एक काम और हर आदमी पर बोहत ही गहरा असर पड़ा है वेसे ही इस माहवारी से सबसे अधिक नुकशान पर्यटन को हुआ है वेसे तो कोरोना के कारण पूरा विश्व ही स्थिर हो गया था
वेसे ही कोरोना के कारण परिवहन पूरी तरह से बंद हो गया था लेकिन अब इस माहवारी से उभरने के बाद परिवहन पर पुनह विचार किया जा रहा है इस लिए इस थीम का नाम Rethinking Tourism रखा गया है जिसका शाब्दिक अर्थ(पर्यटन पर पुनर्विचार) होता है यानि कोरोना के बाद पर्यटन पर पुन्हविचारइन सारी बातो को ध्यान में रखते हुए ही इस बार की थीम रखी गई है.
अपने घूमने के शौक के साथ साथ आप ये जॉब्स भी कर सकते
हम में से कई लोग घूमने के शौक के साथ साथ नोकरी के बारे में भी सोचते है और जो लोग गुमने का शौक रखते है लेकिन अपनी नोकरी के कारण गुम नही सकते उनके लिए भी ये एक सुनहरा अवसर बन सकता है लोगों को हर वक्त बस घूमने के बारे में सोचते रहते हैं.
अगर आप लोगो को भी ये लगता है कि अपनीनौकरी के अलावा कोई ऐसी नोकरी होती जहां आप ट्रेवल के साथ अच्छे खासे पैसे भी कमाएं जाते तो अब हम आपको ऐसी कई नोकरियोके विकल्प बताने जा रहे है.
जिसमें आप अपनी नौकरी के अनुशार ट्रेवल भी कर सकते है और पैसे भी कमा सकते हो जिसमे से प्रमुख है :-
ट्रैवल के साथ ब्लॉगिंग करे-
गुमने के शौकीन लोगों के ट्रैवल ब्लॉगिंग एक बोहत ही बेहतरीन विकल्प है. इसमें आप अपनी मनपसंद की जगहों पर भ्रमण के साथ साथ आप गुम भी सकते हो ब्लॉग के विकल्प में आप अपने विचार और ट्रेवल की सारी स्थिति और सारे तथ्य लोगो तक पंहुचा भी सकते हो और in सब से आप एक अच्छी इनकम भी कर सकते हो
ट्रेवल ब्लॉग को लिख कर –
कुछ लोगो को ट्रेवल के साथ साथ लिखना भी काफी हद तक पसंद होता है वो अपने सफ़र में हुयी सारी इंट्रेस्टिंग बातो और घटनाओ को अपने सब्दो के माध्यम से अपने ब्लॉग में लिखते है
और जब उनके यही सफ़र की कहानी दुसरो तक पहुचती है तो इनसे उन्हेंअच्छा खासा पैसा भी मिलता है तो आप अपने ब्लॉग को लिखने के जरिए आप आसानी से अच्छी इनकम कर सकते हैं. आपको तो बस आप जहां भी भ्रमण के लिए जाएं अपने एक्सपीरियंस और आनंद की सारी बाते व जानकारी लोगों से शेयर करनी है .
ट्रेवलिंग का गाइड बन कर –
ऐसी कई जगह जहा हम कभी घूमने जाते हैं और हमें उस जगह के बारे में हमे कोई अनुभव नहीं होता. उस वक्त हमे ये एहसास होता है की काश हमारे पास एक गाइड होता जो हमे उस जगह के बारे में यहा पर गटे घटनाक्रमके बारे में वह के कल्चर के बारे में रहन सहन के बारे में बता सके वरना हम केवल वहा भ्रमण कर के आ जाते है
लेकिन उस जगह के इतिहास के बारे में हमे कुछ भी मालूम नही होता तो इस कारण आपकी नॉलेज अगर अच्छी है तो आप ट्रेवल गाइड भी बन सकते हो और लोगो को जगहों के बारे में अनुभव दे यहां आप नए-नए लोगों से मेल झोल करते हो नई दोस्त बनाते हो हैं और उन्हें रोमांचक जोक्स और स्टोरी सुनाते हैं तो ये भी एक बेहतरीन विकल्प है
Archaeologist (पुरातत्त्ववेत्ता)–
इस फिल्ड में भी नौकरी करने पर आपको कई पुरानी जगहों पर भ्रमण का मौका मिलेगा इस नौकरी में आपको खुदाई करके पुराने अवशेसो की पहचान पुराने सोने चांदी या धातु के अवसेशो की पहचान करनी होती है इसमें भी आप पुराने किले खंडर पुराणी जगह देखने का मौका मिलेगा ये भी एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प है
इवेंट मैनेजमेंट करके-
इवेंट मैनेजमेंटका प्रमुख कार्य प्रोग्राम को पूर्ण आयोजन करना होता है इसलिए आज कल लोग इन्हें बुक करते है अपनी शादियों, पार्टियों या अलग मौकों के लिए, ताकि उनका इवेंट प्रोग्राम बड़ी आसानी से हो जाए.
इस काम में भी आपको अलग-अलग जगह की पार्टियों और इवेंट और प्रोग्राम में घूमने का मौका भी मिलता है तो आप चाहे तो ये प्रोफेशन भी चुन सकते हो . इस काम में आप देश और दुनिया की बड़ी से बड़ी शादियों व पार्टियों में गुम सकते हो और वो भी मुफ्त में
Executive Cook (मुख्य रसोइया)-
ये काम कुछ लोगो की हॉबी भी होता हे और वो लोग इसमें काफी माहिर भी होते है इसमें केवल आपको किचन में काम करने वालो की निगरानी करनी होती है
इस काम को आप अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अंतर्राष्ट्रीय शेफ बनकर भी कर सकते है ये नौकरी करते हुए आप दुनियाभर में भ्रमण और उनके वहा के खान पान के बारे में भी अची जानकारी ले सकते हो
अब तक का सफ़र यही तक था आपको हमारी दी हुयी जानकारी केसी लगी कमेंट में जरुर बताये और आप इन जॉब्स में से कोनसी करना पसंद करते हो अपनी राय जरुर शेयर करे