आजकल गेमिंग को लेकर इंडिया में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और अब इंडिया में गेमिंग एक करियर option बन चूका है इंडिया में बोहत सारे youngster गेमिंग के जरिये अपना करियर बना रहे है और लाखो रूपए कमा रहे है ]
तो अगर आप भी उन्ही में से हो तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्युकी इस आर्टिकल में हम बात करेगे Top 5 Best UPCOMING Games के बारें में जिनके बारें आपको पता होना चाहिए |
1. The Division Mobile Game:
The Division Game एक Third person shooting Game सीरीज है इस सीरीज के पहले भी कई सारे Game आ चुके है लेकिन वो सारे Game pc और गेमिंग console के लिए रिलीज़ हुए थे लेकिन अबकी बार इस Game को Mobile के लिए लांच किया जायेगा |
इस Game की स्टोरी लाइन बोहत ग़जब की है इस Game में पूरी दुनिया एक वायरस से फैली महामारी से जुंझ रही होती है और इसी का फायदा उठा कर कुछ बुरे लोग गवर्नमेंट पर कण्ट्रोल करना चाहते है और हम सोल्जर के रूप में उन से लड़ते है बाकी की स्टोरी जब आप Game खेलोगे तब आप को समझ आ जाएगी |
इस Game पर एक फिल्म भी बनायीं गयी है जिसे जल्द ही नेत्फ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा | google playstore पर इस Game के Pre-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है तो अगर आपने अभी तक इस Game के लिए रजिस्ट्रेशन नही किया है तो जल्दी कर लो ताकि जब भी ये Game Google Playstore पर लांच होगा तो आपको Notification मिल जायेगी |
2. RF Project Mobile Game:
ये Game उनको बोहत पसंद आएगा जिनको RPG Game खेलना पसंद है |
इस Game का टीज़र youtube पर लांच कर दिया गया है टीज़र को देख कर तो यही लगता है के ये Game बोहत धांसू होने वाला है इस Game में हमारा हीरो कुछ रोबोट्स से फाइट करते हुए दिखेगा अगर आपने ट्रांसफार्मर Game खेला है तो आपको ये Game काफी अच्छा लगेगा क्युकी ये Game ट्रांसफॉर्म Game से काफी Similar है इस Game में आपको कई सारे सुपर Weapons भी देखने को मिलेगे |
इस Game का pre-registration google playstore पर अभी तक शुरू नही हुआ है लेकिन tap-tap नाम के एक plateform पर इसकी registration शुरू हो गयी है तो वहा पर आप इस गमे के लिये register कर सकते हो और जल्द ही इस Game भी जल्दी ही Mobile phones के लिए रिलीज़ कर दिया जायेगा |
3. Warframe Mobile Game:
इस Game को आप pc या गेमिंग console जैसे psp और xbox पर खेल सकते हो लेकिन गुड न्यूज़ ये है के इस Game को जल्दी ही मोबाइल के लिए भी लांच किया जायेगा |
ये Game एक space shooting Game है अगर आपने call of Duty या apex legends जैसे गेम्स खेले है तो ये Game खेलने में आपको काफी ज्यादा मज़ा आएगा | इस Game के कुछ मोबाइल gameplay के videos YouTube पर डाले गए है जिसे दखने पर लगता है के इस Game के जो ग्राफ़िक्स है वो बाप लेवल के होने वाले है |
इस Game के मोबाइल version की रिलीज़ date को लेकर अभी तक कोई अपडेट नही आई है लेकिन अगर आप इस Game के लिए register करना चाहते है तो आप tap tap app पर जाकर register कर सकते है |
में तो इस Game के लिए बोहत ज्यादा excited हु के कब ये Game Mobile के लिए लांच हो और में इसे अपने फ़ोन में खेलु क्युकी मुझे इस तरह के shooting गेम्स खेलना बोहत पसंद है |
4. Project Arrival Mobile Game:
ये Game एक upcoming अभी तक objective based shooting Game होने वाली है इस Game के भी कुछ beta gameplay YouTube पर upload किये गए है |
इस Game में हमे कुछ objective दिए जायेगे जिन्हें हमे complete करना होगा इस Game आपको जबरदस्त graphics के साथ साथ कुछ cinematic cutscenes भी देखने को मिलेगे |
ये Game fully futuristic Game होने वाला है इसीलिए Game में आपको कई सारे super weapons भी देखने को मिलेगे |
project arrival Game की रिलीज़ date तो अभी तक confirm नहीं हुई है इस Game के भी pre Registration Tap-Tap App पर available है तो Register नहीं किया है तो कर लेना ताकि ये Game जब भी रिलीज़ होगा तब आपको सबसे पहले Notification मिल जायेगीं |
5. GTA TRIOLOGY MOBILE Game:
तो दोस्तों GTA Game तो आप सभी ने खेला ही होगा इस सीरीज के कई सारे गेम्स pc और मोबाइल phones के लिए लांच किये गए है और अभी हाल ही में Rockstar Company ने GTA Triology को PC और PS4 के लिए रिलीज़ किया था जो की काफी popular रहा और लोगो को काफी पसंद भी आया |
इसीलिए Rockstar company ने इस Game को मोबाइल के लिए भी लांच करने का का फैसला कर लिया है | company ने GTA TRIOLOGY के मोबाइल version पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे google Playstore पर रिलीज़ कर दिया जायेगा |
इस Game के बारें में मुझे ज्यादा कुछ बताने जरुरत नहीं है क्युकी इस Game को हर किसी ने अपने pc पर खेला होगा |
अगर बात करे के इस Game को मोबाइल के लिए कब रिलीज़ किया जायेगा तो इसके बारें में अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस Game को इस साल की एंडिंग तक रिलीज़ कर दिया जायेगा लेकिन हो सकता है किसी वजह से इसकी रिलीज़ को postponed कर दिया जाये |
तो दोस्तों में तो इस Game के लिये बोहत exited हु और मुझे पता है आप भी इस Game के लिए exited होंगे |
Conclusion :
तो दोस्तो ये थे वो Top 5 Best Upcoming Mobile Games जो जल्द ही आने वाले है में तो इन Games के लिए काफी ज्यादा excited हु | इसमें से किस Game के लिए आप सबसे ज्यादा Excited हो उसके बारें में निचे कमेंट करके जरुरु बताना और अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुरु करना और साथ ही आगे आप जिस भी Topic पर Article चाहते हो उसके बारें में कमेंट में जरुरु बताना |