Step-By-Step Guide for How to Start E-Commerce Business in India 2022

तो दोस्तो आज की इस Digital दुनिया में जब से Online Business का दौर बढ़ा है तब से हर एक यक्ति चाहता है के उसका खुद का एक online business हो जिसे वो मेहनत करके आगे ले जाये और खूब सारा पैसा और नाम कमाए और अपने सपनो को पूरा करे.

इसीलिए आज के इस blog में हम बात करेंगे Ecommerce business के बारे में कई किस तरह से आप भी खुद के दम पर एक Ecommerce business start कर सकते है और उसक जरिये पैसा कमा सकते है

तो अपनी busy ज़िन्दगी में से 20 minutes निकालकर इस blog को पूरा पढ़ लेना

E-Commerce क्या होता ?

E-commerce, का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक commerce अगर आसान शब्दो मे समझे तो online shoping करना ही E-commerce कहलाता है

E-commerce के जरिये आप अपने products या services को online ख़रीद और बेच सकता है

E-Commerce के मुख्य प्रकार:

E-Commerce क्या होता है ये तो आप समझ गए होंगे।

अब हम समझते है के ये कितने प्रकार का होता है तो दोस्तो E-Commerce के मुख्य 4 प्रकार होते है यानी 4 business model

  1. Business-to-Business (B2B)

2. Business-to-Consumer (B2C)

3. Consumer-to-Consumer (C2C)

4. Consumer-to-Business (C2B)

1. Business-to-Business (B2B):

इस मॉडल में एक Company या Organization अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से दूसरी Company या Organization को बेचती है। इसका consumer कोई व्यक्ति नहीं होता है। बल्कि Company या Organization होती है।

ये बिज़नेस मॉडल उन कंपनियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपना खुद का प्रोडक्ट ना बनाकर दूसरी कम्पनियो या Organization के प्रोडक्ट को बेचती है।

2. Business-to-Consumer (B2C):

इस बिज़नेस मॉडल में Company इंटरनेट के जरिये अपने प्रोडक्ट को सीधे Consumer तक पहुंचाती है। इसमे Business Company और consumer के बीच में होता है।

Consumer (उपभोक्ता) online कई सारी वेबसाइट जैसे :- Amazone,Flipkart,Snapdeal,Mantra द्वारा कोई भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और कंपनी उसका आर्डर सीधा उसके घर तक डिलीवर करती है।

यह ई- कॉमर्स का सबसे Important और Prevailing बिज़नेस मॉडल है।

3. Consumer-to-Consumer (C2C):

 E-commerce के इस business मॉडल में Consumer अपनी वस्तुओं को आपस मे एक दूसरे को बेच सकते है इसमे consumer product की online नीलामी करवाने वाली वेबसाइट्स की सहायता लेते है जैसे Quicker, Ebay, Olex आदि.

4. Consumer-to-Business (C2B):

इस business मॉडल में Consumer अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सीधे कंपनी या Organization को बेचता है।

जैसे कोई व्यक्ति App Devloper या Graphic Designer  है। तो Company या Organization उस व्यक्ति से कांटेक्ट कर सकती है और अपना काम करवा सकती है और वो यक्ति अपने काम के बदले में उस Company से पैसे चार्ज कर सकता है।

जैसे Fiver, Upwork, Freelancer,99designs आदि पर किये जाने वाला काम इसी business model के अंतगर्त आता है |

E-Commerce Business कैसे शुरू करे और इससे पैसे कैसे कमाये:

अगर आपको खुद का E-Commerce business शुरू करना है तो इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना होगा ताकि आप इस business आसानी से शुरू कर सके

1. सबसे पहले Marketplace choose करे :-

E-Commerce बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हो। या तो आप पहले से E-Commerce मार्केट में काम कर रही कंपनियों जैसे Amazone या Flipkart के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं या फिर आप अपनी खुद की एक  E-Commerce Company तैयार कर सकते हो।

2. Company का नाम और Company का रजिस्ट्रेशन :-

तो दोस्तो आपको खुद की E-Commerce Company शुरू करने से पहले कंपनी का एक अच्छा नाम select करना होगा और याद रहे company का नाम ऐसा होना चाहिए जो युनीक भी हो लोगों को जल्दी याद भी हो जाए।

क्योंकि जिन कंपनियों का नाम pronounce करने में दिक्कत होती है  लोग उसे जल्दी भूल जाते हैं। इसलिए नाम हमेशा ठंडे दिमाग से सोच समझ कर ही रखे

| कंपनी का नाम choose करने के बाद आपको उस नाम से अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ताकि आपके company के नाम का इस्तेमाल कोई दूसरा न कर सकें।

कंपनी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक जीएसटी नंबर , बिजनेस Bank Account और कंपनी के पैन कार्ड की भी जरूरत होगी। जिसे आप अपनी कंपनी के नाम से apply करके आसानी से बनवा सकते हो।

3. एक Domain नाम Book करें :-

Company का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने  E-Commerce वेबसाइट के नाम का एक domain रजिस्टर्ड करना है।

और हा Company के नाम का रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये जरूर चेक कर लेना कि उस नाम का domain available है भी या नही |

अपने company का domain हमेशा आप .com या .in extention मैं ही खरीदे | Domain खरीदने के लिए आप  godaddy जैसी वेबसाइट पर visit कर सकते है

4. अपनी खुद की E-Commerce वेबसाइट बनाये :-

अब आपकी comapany का रजिस्ट्रेशन और domain का रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एक बढ़िया सी एक E-Commerce वेबसाइट बनानी है अगर आप बड़े लेवल पर खुद की ई कॉमर्स कंपनी तैयार रहे हैं तो आप फिर आपको

किसी Digital Marketing Agency से Contact करके अपनी E-Commerce वेबसाइट को बनावा सकते हो या फिर आप हमें contact कर सकते contact करने के लिए आप हमें इस Email (bloggerboys74@gmail.com) पर मेल कर सकते है और अगर आपके पास इतने पैसे नही है के किसी Professional से अपनी वेबसाइट बनवा सके तो आप खुद सीखकर अपनी E-Commerce बना सकते है

इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप WordPress की मदद से बिना कोडिंग के भी खुद की E-Commerce वेबसाइट तैयार कर सकते हो।

इसके लिए आपको YouTube पर कई सारे Videos मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप wordpress को चलाना सिख सकते है और कम समय मे अपनी एक अच्छी E-Commerce वेबसाइट तैयार कर सकते है |

5.(Product Listing) अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करे :-

अपनी E-Commerce वेबसाइट बना लेने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना है जिन्हें आप online sale करना चाहते हो प्रोडक्ट की listing के लिए आपके पास उस प्रोडक्ट की 4-5 HD quality में फोटोज होनी चाहिए साथ ही आपको अपने प्रोडक्ट की एक अच्छी description तैयार करनी है जिसमे आपको प्रोडक्ट के tilte,price और features के बारे में बताना है

Product लिस्ट हो जाने के बाद आपको लॉजिस्टिक का setup भी करना होगा ताकि अगर कोई कस्टमर प्रोडक्ट ऑर्डर करता हैं। तो आपका प्रोडक्ट कस्टमर के पास के पास सही सलामत पहुँच सके |

ये सब कर लेने के बाद आपको अपनी वेबसाइट की marketing करनी करनी होगी क्योंकि कोई भी यक्ति आपकी वेबसाइट से प्रोडक्ट तभी खरीदेगा जब उसे आपकी वेबसाइट के बारे में पता होगा

इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट मार्केटिंग अच्छी तरह से करनी होगी ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और आपकी वेबसाइट traffic आये |

Conclusion:

तो दोस्तो इस ब्लॉग में हमने आपको E- Commerce business के बारे विस्तार से बताया है हम आशा करते है की इस पोस्ट से आपको अपना खुद का एक Online E- Commerce Business शुरू करने में मदद मिलेगी और अब भी अगर आपने मैन में E-Commerce business को लेकर कोई dout है तो आप नीचे कमेंट कर के बता सकते है | जाते जाते इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.

Leave a Comment