How to Invest & Make Money in Share Market-Beginner Guide-2023

आज हम बाते करने वाले है Share Market की, जिसमे इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन पहले आपको Share Market का पूरा ज्ञान होना चाहिए क्युकी बिना Share Market को समझे आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करोगे तो इसमें आपका पैसा डूब भी सकता है

तो पहले Share Market को समझना होगा अगर आप Share Market के बारें में सम्पूर्ण ज्ञान पाना चाहते है तो अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में से २० मिनट निकालकर इस article को पूरा पढ़ लेना |

दोस्तों इस दुनिया में पैसे कोन नहीं कमाना चाहता, पैसा इंसान की जरुरुतो को पूरा करने के लिए बोहत जरुरी है अगर आपके पास पैसा नहीं होगा तो आप अपने सपने पुरे नहीं कर पायेगे आपके सपने सिर्फ सपने ही रह जायेगे |

भले ही पैसो से ख़ुशी नहीं मिलती मगर हर चीज से मिलने वाली ख़ुशी के पीछे पैसा है जब तक आपकी जेब में पैसे है सिर्फ तब तक लोग आपसे पुछेंगे के आप केसे है |

Share Market क्या होता है?

सबसे पहले जान लेते है के Share Market क्या होता है अगर आसन भाषा में समझे तो Share Market basically एक ऐसा Market होता है जहा बोहत सारी कंपनियों के Share ख़रीदे जाते है और बेचे जाते है ये एक ऐसी जगह होती है जहा आप बोहत सारे पैसे कमा भी सकते हो और अपने सारे पैसे गवा भी सकते हो |

किसी कम्पनी का Share खरीदने का मतलब है उस company का हिस्सेदार बन जाना जिसका मतलब है के आप जितने पैसे किसी कम्पनी में लगाएगे उसके हिसाब से आप उस company के कुछ प्रतिशत के हिस्सेदार बन जायेगे |

अगर भविष्य में उस company को मुनाफा होता है तो इससे आपको भी मुनफा होगा मतलब जितने पैसे आपने उस company में लगाये है आपको उससे डबल पैसे वापस मिलेगे लेकिन अगर company को कोई घाटा (Loss) होता है तो आपने जितने पैसे उस company में लगाये है वो सारे भी डूब सकते है |

Share Market में पैसे कमाना जितना आसन है वेसे ही इसमें पैसे गवा भी उतना ही आसन है |

Share Market में कैसे Invest करे?

तो आपको ये तो पता चल गया होगा के Share Market क्या होता है अब बात कर लेते है के आप कब और कैसे Share Market में पैसे invest कर सकते है

तो दोस्तों किसी भी कम्पनी का Share खरीदने से पहले आपको थोड़ी knowledge इकठ्ठा करनी होगी जैसे आपको किस company में invest करना चाहिए और कब invest करना इन सब चीजो के बारें पूरी knowledge लेने के बाद ही आपको Share Market में invest करना चाहिए |

इसके बारें में knowledge लेने के लिए आप newspaper पढ़ सकते हो या news channel देख सकते हो इससे आपको ये पता चल जायेगा के अभी कोनसी कम्पनी का Share घटा या बढ़ा है |

इससे आपको ये भी पता चल जायेगा के अभी आपको कोनसी company के Share खरीदने चाहिए |

Share Market में Share कैसे ख़रीदे-How to Buy Shares

Share Market में शेयर्स खरीदने के लिए आपको एक डीमैट अकॉउंट बनाना पड़ता है। तो आइये इसके बारें में विस्तार से जानते हैं–

आप एक ब्रोकर के पास जाकर एक Demate Account खुलवा सकते हैं। क्युकी हमारे सारे Share के पैसे डीमैट अकॉउंट में रखे जाते हैं।

ये Demate Account आपके saving account से जुड़ा हुआ होता है । जब भी आप किसी company के Share खरीद के बेचेंगे तो वो सारे पैसे आपके Demate Account में आया जायेगे जिसे बाद में आप अपने बैंक account में भी ट्रान्सफर कर सकते है|

डीमैट अकॉउंट बनाने के लिए आपका किसी भी बैंक में एक सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए और सबूत के लिए आपको पैन कार्ड की फोटोकॉपी और एड्रेस प्रूफ की ज़रूरत पड़ेगी।

वैसे तो आप किसी भी बैंक में जाकर अपना Demate Account खुलवा सकते हैं।

लेकिन एक ब्रोकर द्वारा अपना Account खुलवाएंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इससे आपको अच्छा Support मिलेगा और दूसरा आपके Invest के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी Suggest करते हैं

जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं। मेरे हिसाब से तो आपको अपना Demate Account किसी अच्छे ब्रोकर से ही खुलवाना चाहिए |

Sensex क्या होता है?

अब ये तो आप समझ ही गए होंगे के Share Market में Share कैसे खरीद सकते है अब ये जान लेते है के Sensex क्या होता है Sensex हमारे Indian Stock market का बेंचमार्क Index है जिसकी शुरुआत 1986 में हुई थी।

Sensex हमे बॉम्बे Stock market (BSE) में लिस्टेड शेयर्स के भाव में होने वाली Up And Downs के बारें में बताता है। Sensex के ज़रिए ही हम इसमें लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों के performance की जानकारी हासिल कर सकते है ।

NIFTY50 क्या होता है?

आप सोच रहे होंगे के अब ये NIFTY50 क्या होता है तो दोस्तों NIFTY50 का पूरा नाम national stock exchange 50 होता है |

इसकी शुरुआत साल १९९४ में की गई थी ये national stock exchange का एक index है NIFTY50 में हमारे देश की top 50 कंपनिया listed होती है

ये in 50 कंपनियों का रिप्रजेंटेशन करता है एक तरह से देश की top 50 कंपनियों का समावेश होता है NIFTY 50 से हमे ये बताता है के अभी Market में कोनसी company मुनाफे में चल रही है और कौनसी company अभी घाटे में चल रही है |

NIFTY का एक Price Earning Ratio होता है PE की मदद से हम किसी भी company के Share के actual price का पता लगा सकते है | किसी भी company का price earing ratio चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट पर visit कर सकते है |

Share Market में पैसे कमाने के तरीके ?

Share Market में Share बेचकर पैसे कमा सकते है ये तो अब आपको पता ही होगा लेकिन इसके अलावा ये कुछ popular तरीके है जिनके बारें में आपको पता होना चाहिए

1. Intraday trading

2. Swing Trading

3. Short-Term Trading

4. long-Term Trading

1.Intraday Trading: इसमें एक ही दिन में stock को खरीदा एवं बेचा जाता है | Intraday trading के लिए आपको एक ऑनलाइन trading account ओपन करना पड़ता है | इसके जरिये पैसे कमाने के लिए आपको stock की कीमतों पर नजर रखनी पड़ती है |

2.Swing Trading: ये Intraday trading से थोडा अलग है Intraday trading में दिन के खत्म होने से पहले सभी पोजीशन को बंद कर दिया जाता है जबकि swing trading में पोजीशन को रात भर के लिए रखा जाता हैं और इसे हम दिनों से बढाकर हफ्तों तक कर सकते है |

3.Short Term Trading: इसमें में investorकिसी Share को बोहत कम समय के लिए अपने पास रखता है और stock को जल्दी बेच देता है  

4.Long Term Trading: इसमें investor किसी stock को लम्बे समय यानी 1 या इससे भी ज्यादा साल के लिए अपने पास रखता है और stock की कीमत ज्यादा होने पर उसे बेच देता है |

क्या Share Market में Invest करना Risky है?

इसका आसान जवाब ये है के बिना knowledge और experience के अगर आप Share Market में पैसे Invest कर रहे है तो फिर Share Market आपके लिए नहीं है इससे अच्छा होगा के आप अपने पैसो की बैंक में FD करा ले |

लेकिन अगर आप पूरी knowledge ले कर Share Market में Invest कर रहे है तो फिर आपको डरने की कोई ज़रूरत नहीं है इस condition में Share Market आपके लिए रिस्की नहीं है |

Share Market Latest News :

  • अडानी इंटरप्राइजेज के Share 3 october को BSE पर Intraday में लगभग 10 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली ,अडानी इंटरप्राइजेजका Share 30 सितम्बर को देश के सबसे ज्यादा ट्रैक किये जाने वाले स्टॉक्स के बेंचमार्क Index में शामिल हुआ था | जिसने Shree Cement की जगह ली थी |
  • Nykaa company ने किया बड़ा एलान Nykaa ने बताया की उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने सोमवार को हुई मीटिंग में 5:1 ratio में bonus Share देने की घोषणा की है यानी Nykaa company अब एक Share पर लोगो को 5 Share बोनस में देगी |
  • Shivalik Bemetal Controls limited company ने भी bonus Share देने का एलान कर दिया है

Conclusion:

तो दोस्तों में आशा करता हु के आपको ये article पढने के बाद समझ आ गया होगा के Share Marketक्या होता है और इसमें कैसे Invest कर सकते है इस article को अपने दोस्तों के साथ भी Share कर देना उन्हें भी Share Marketसमझने में थोड़ी मदद मिल सके |

Leave a Comment