
तो दोस्तों आज के इस article में हम बात करेंगे ethical hacking के बारे में के ethical hacking क्या होती है ?
इसे कैसे सिख सकते है?
और इसके जरिये पैसे किस तरह से कमा सकते है तो अगर आप अपना Career Ethical hacking की फील्ड में बनाना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ना तो शुरू करते है इस Article को बिना कोई भसड़ किये |
Ethical Hacking क्या होती है?
आसान भाषा मे बताऊँ तो Ethical hacking वो होती है जिसमे में आपको हैकिंग की सारी knowledge होती है लेकिन आप उस skill या knowledge का गलत इस्तेमाल नही करते हो कहने का मतलब ये है के आप को hacking तो पूरी आती है लेकिन अपनी उस skill को चोरी जैसे गलत कामो में लगाने के बजाए आप उसे security में लगाते हो सही कामो में लगाते हो तो इसे ethical हैकिंग कहते है |
Ethical hacking में आप किसी बड़ी Organization के लिए काम करते हो जिसमे वो Organization आपको को ये permission देती है की वो उनकी वेबसाइट को हैक करके दिखाये और बताये की उनकी वेबसाइट में क्या क्या loop-Holes है ताकि वो oraganization अपनी वेबसाइट की security को और बेहतर कर सके |
Ethical Hacker कितने प्रकार के होते है ?
अब दोस्तो हैकर भी तीन प्रकार के होते है तो आइये जानते है उन हैकर्स के बारे में संक्षेप में
1.White Hat Hacker :
इन्हें आप देव मानुस भी कह सकते हो क्योंकि ये हैकर्स online होने वाले crime को रोकते हैं और इंटरनेट को एक सुरक्षित जगह बनाते हैं| और ये जो हैकिंग करते है वो ethical hacking की Catagorie में आती है Actual में इन्हें ही ethical हैकर कहा जाता है
2.Grey Hat Hacker :
ये वो हैकर्स होते है जो अपने मज़े के लिए हैकिंग करते है ये हैकर्स किसी भी organisation से कोई भी permission नहीं लेते हैं Attack लांच करने के लिए| लेकिन इनके इरादे गलत नहीं होते है | इनका मकसद किसी organisation को नुकसान पहुँचाना नहीं होता है ये सिर्फ अपने मजे के लिए ये सब करते हैं| इन्हे इंटरनेट की दुनिया मे शरारती हैकर्स भी कहा जाता है
3.Black Hat Hacker :
इनके तो नाम से ही आपको पता चल गया होगा के ये कोई हीरो बल्कि villain है इस तरह के हैकर्स का एक ही मक़सद होता है दुसरो का नुकसान करना उनका डेटा चुराना और लोगो को blackmail करना मतलब के ऑनलाइन जितने भी बुरे काम होते है उन सब के पीछे black hat hacker ही होते है
एक Ethical हैकर कैसे बने ?
अगर आप सच मे ethical hacking बनना चाहते है तो में आपको बतादु के कोई भी कॉलेज या इंस्टीट्यूट आपको हैकर नही बना सकते
इसके लिए आपको खुद मेहनत करनी पड़ेगी सिर्फ कॉलेज डिग्री करने से हैकर नही बना जा सकता आपको अपनी स्किल पर काम करना होगा और हैकिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा knowledge एकत्रित करनी होगी |
Ethical hacker बनने के लिए आपको Programing Languages सीखनी होगी |
जिस तरह से हमे आपस मे कम्यूनिकेट करने के लिए language की जरूरत होती है उसी प्रकार कंप्यूटर से कम्यूनिकेट करने के लिए भी हमे की भाषा सीखनी पड़ती है जिसे Programing Language कहते है
1.Programing Language भी बोहत तरह की होती है जो एक आपको एक सफल हैकर बनाती है जैसे :-
• JavaScript
• Python
• Java
• C/CPP
• PHP
• Swift
• C# C++
• Ruby
• Objective – C
• SQL
2. Operating सिस्टम :
– Programing लैंग्वेज सीखने के साथ साथ आपको operating सिस्टम के बारें में भी पढ़ना होगा कि operating सिस्टम होता क्या है ?
Operating सिस्टम basically एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसे OS भी कहते है और इसी की मदद से कंप्यूटर में बाकी सारे प्रोग्राम्म्स रन करते है जैसे :-Ms-Word, Photoshop,Internet browser,Media Player आदि | OS Computer का मैन सॉफ्टवेयर होता है और हैकर बनने के लिए आपको इसके बारे में knowledge तो होनी ही चाहिए
Popular Computer Operating system:-
• Linux
• Window
• Mac os
इसके अलावा भी आपको हैकर बनने के लिए बोहत सी skills सीखनी पड़ती है जैसे :- Networking Skills,Database Skills,Problem-solving Skills, SQL Skills आदि और भी कई सारी skills में आपको mastery हासिल करनी होगी |
अब मान लो आपने ये सारी skills सिख ली और एक ethical हैकर बन गए तो अब आप इसके जरिये पैसे कैसे कमाएंगे तो में आपको बतादु के Ethical हैकिंग के जरिये पैसे कमाने के बोहत से रास्ते है
जैसे :- आप किसी कंपनी या Oraganization में निम्नलिखित Post के लिए Apply कर सकते हो
• Penetration Tester
• Vulnerability Assessor
• Information Security Analyst
• Security Analyst
• Certified Ethical Hacker (CEH)
• Ethical Hacker
• Security Consultant
• Security Engineer/Architect
• Information Security Manager
या फिर आप एक freelancer बन कर भी पैसे कमा सकते है | इनके अलावा भी बोहत से तरीको से आप पैसे कमा सकते हो लेकिन पहले आपको अपना पूरा ध्यान learning पे लगाना होगा |
Conclusion:-
तो दोस्तो इस article में हमने सीखा के ethical hacking क्या होती है और आप इसे कैसे सिख सकते है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हो |
अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर आपके मन मे Ethical hacking से releted कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है हमारी टीम आपके douts क्लियर करने की कोशिश करेगी |
अंत मे हर बार की तरह आपसे यही कहना चाहूंगा के अगर किसी काम को आप करना चाहते हैं लेकिन आपको उसमे सफलता नहीं मिल रही है तो जब तक वह काम ना हो जाए तब तक हार मत मानिए और कोशिश करते रहिए।
क्योंकि Amitabh Bachhan जी ने कभी कहा था के कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।