Social Media Influencer बनकर पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो online पैसे कमाने के तो बोहत से तरीके है लेकिन इस पोस्ट में हम बात करेंगे Social media influencer के बारें में की social media influencer क्या होता है ?

और हम social media influencer कैसे बन सकते है और इसके जरिये किस तरह से पैसे कमा सकते है तो इसलिये इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि इस पोस्ट में जो knowledge आपको मिलेगी वो आपकी जिंदगी बदल सकती है

Social Media Influencer क्या होता है ?

सबसे पहले बात करते है कि Social Media Influencer क्या होता है तो दोस्तो सरल भाषा मे समझें तो social media influencer आमतौर पर Digital Creator होते है

जिनके Social Media पर काफी ज्यादा Real Active Follower होते है जो Consistently अपनी Audience के लिए Valuable Content बनाते रहते है जो उनकी Audience को Entertain करे या उन्हें educate करे |

तो अभी आपको ये तो पता चल गया होगा कि Social Media Influencer क्या होता है

Social Media Influencer कितने प्रकार के होते है:

Basically influencers 3 प्रकार के होते है:

1. Mega Influencer

2. Macro influencer

3. Micro influencer

1. Mega Influencer:

ये वो Influencer होते है जो celebrities होते है जिनके social media पर करोड़ों में followers होते है जैसे actor, artist, sports person ये अपने आप मे ही एक किसी brand से कम नही होते है.

2. Macro influencer:

ये वो influencer होते है जिनकी followers की लिस्ट करोड़ो तक होती है जो हमे lifestyle style के बारें में influence करते है जैसे YouTuber और Bloggers.

3. Micro influencer:

ये वो influencer होते है जो छोटे छोटे brands के products को लोगों के बीच लेकर आते है और लोगो को product के लिए influence करते है

जैसे memers और छोटे artist जिनके social media पर लाखो हज़ारो और लाखों में Followers होते है.

Social Media Influencer कैसे बने ?

सोशल मीडिया ने हर आदमी को अपना Talent दिखाने का मौका दे दिया है

एक influencer बनने के लिए आप इसकी शुरुआत किसी भी Social media प्लेटफ़ॉर्म से कर सकते है जैसे instagram, YouTube, Facebook, और भी ऐसे कई सारे social media प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको एक Social Media influencer बनने का मौका देती है

एक अच्छा Influencer बनने के लिए सबसे important चीज़ है की आपको एक niche select करनी होगी जिसमे आपका interest भी होना चाहिए और market में उस content की demand भी होनी चाहिए तो उसी से releted आपको content create करना है 

content बनाने के बाद उसे consistently अपने social media प्लेटफ़ॉर्म पर post करना है हो सकता है के starting में आपको इतना अच्छा respond ना मिले लेकिन फिर भी आपको कंसिस्टेंसी के साथ काम करते जाना है

Social Media Influencer बनके पैसे कैसे कमाए?

आप tv तो देखते ही होंगे और आपने टीवी पर चलने वाली ads भी देखी होगी उन ads में बड़े बड़े एक्टर किसी product की ad करते है और उनके कहने पर हम उस प्रोडक्ट को खरीद भी लेते है

इसका मतलब हम उनसे influence होते है इसीलिए हम उस product को भी खरीद लेते है लेकिन अभी time बदल चुका आजकल लोग tv से ज्यादा समय social media पर बिताते हैं इसलिए आज कल सारे brands अपने product की marketing social Media पर ही करते है

Brands social media influencers के जरिये अपने product की marketing करते है तो अगर आप एक सफल इनफ्लुएंसर बन जाते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की marketing के लिए आपके पास खुद आती है और आपको उनके प्रोडक्ट की marketing के लिए अच्छा पैसा आप को देते है।

एक Social Media Influencer कितना कमा सकता है

इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता कि अगर आप एक इनफ्लुएंसर बन जाते हो तो आप कितना कमा सकते हो ये आप के ऊपर निर्भर है

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट की marketing करते हैं उतनी ही ज्यादा आप income कर सकते हैं।

अगर आपके social media पर ज्यादा followers हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो।

एक social media Influencer के लिए लाखों रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।

तो अभी आप अपना time बर्बाद करना बंद कीजिये और अपना time को सही जगह लगाइये और अगर आप सच में एक सफल social media influencer बनना चाहते है तो आज से ही अपनी social media influencer बनने journey शुरू कीजिए |

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Grow करना चाहते है और अपने Instagram पर 50k followers करना चाहते है तो इस वीडियो को पूरा देखे
इसमें मैंने बताया है की कैसे आप अपने Instagram पर 50k followers बढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है

How To Gain 50k Followers On Instagram | Proven Strategies | Digital Zaid

How To Gain 50k Followers On Instagram

Conclusion :

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी की Social Media Influencer क्या है इन्फ्लुएंसर बनने के लिए बहुत ज्यादा सब्र, समय और मेहनत लगती है।

इसीलिए कभी Give Up मत करना और अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करना | अब अगर आपको हमारी ये post valuable लगी हो तो इसे शेयर जरूर करना |

अब आखिर में बस एक ही बात कहना चाहूंगा के “भगवान के भरोसे मत बैठिये, क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठा हो !”

Leave a Comment