
तो दोस्तो ये article उन सभी bloggers के लिए Important है जिन्होंने अभी अभी blogging शुरू की है
क्योंकि इस article में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपनी वेबसाइट के लिए google Adsense approval ले सकते हैं
और यही हर एक नए blogger का सपना होता है के वो अपने लिखे हुए blog से पैसे कमाये और अपने सपनो को पूरा करे तो अगर आप Google Adsense approval के बारे में जानना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़ना क्योंकि अधूरा ज्ञान पूरा ज्ञान न होने से ज्यादा खतरनाक होता है .
Google Adsense क्या हैं?
तो भाइयो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि Google Adsense आखिर है क्या | Google Adsense basically एक online पैसा कमाने का जरिया है
अगर आप Bloging करते हो या फिर आपका कोई YouTube channel है तो आप भी Adsense के जरिए पैसे कमा सकते हैं
Adsense में आपको CPC के आधार पर पैसे दिए जाते हैं लेकिन अगर आप दिल लगाकर मेहनत करते हैं तो आप यहां से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और मैं ये मानता हूं कि जो भी चीज़ ज़िन्दगी में दिल से की जाती है वो अक्सर कामयाब होती है
Gogle Adsense Approval कैसे ले?
तो दोस्तो आजकल हर नया Blogger यही सोचता है के एक बार उसका blog Google Adsense से approved हो जाए तो वो बोहत सारे पैसे कमा लेगा लेकिन दोस्तो जो काम जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान होता नही है Adsense Approval लेने के लिए आपको इन बातों ध्यान रखना होगा
1.Original Content बनाये :
जब भी आप article लिखते हैं तब इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आपको कभी भी किसी दूसरी वेबसाइट का content कॉपी नहीं करना है
अगर आप ऐसा करते हैं तो ना तो आपका article rank होगा और ना ही आपको Adsense से approval मिलेगा तो आपको इस बात हमेशा ध्यान में रखना है और अपनी creativity को इस्तेमाल करके post बनानी है
2.Website के Important pages बना ले :
अगर आप Adsense Approval एक बार में ही लेना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग और Website में Important पेज बना लेने है जैसे Contact Us, About Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Condition, जैसे महत्वपूर्ण Pages बना लेने है
• About us पेज में आपको अपने वेबसाइट के बारें में बताना है कि आपकी वेबसाइट किस niche पर है और साथ ही आपको अपना सही address भी डालना है ताकि google का आप पर भरोसा बढ़ सके
• Contact us पेज में आपको एक ऐसा फार्म बनाना है जिसकी मदद से यूजर्स आपको आसानी से संपर्क कर सकें
बाकी के pages जैसे Privacy Policy और Disclaimer, Terms & Condition जैसे page आप किसी online टूल की मदद से बना सकते है.
3.Minimum 20-25 आर्टिकल पोस्ट कर :
google adsense के लिए apply करने से पहले आपको अपनी वेबसाइट पर 20-25 article post करने है और याद रहे सारे article minimum 1000 words के होने चाहिए
4.Domain एक महीने पुराना होना चाहिए :
वैसे तो Google Adsense के बहुत सारे नियम और उनमें से एक नियम ये भी है के अगर आपका blog WordPress पर है तो आपको 1 महीने wait करना है आपका domain एक महीना पुराना होने के बाद आप कभी भी Adsense के लिए apply कर सकतो हो लेकिन कुछ blogger ऐसे भी होते है जो कुछ दिनों के अंदर ही अपने blog को Adsense से approve करवा लेते है पर आपका थोड़ा धैर्य रखना है
5.Illegal Content न बनाये :
अपने blog के लिए content लिखते वक्त ये बात हमेशा ध्यान में रखे की आप जिस topic पर article लिख रहे हो वो illegal नही जोन चाहिए जैसे :- Adult, Rummy, Drugs, Hacking Turorial जैसे गैरकानूनी कामो के बारें में न लिखे
6.Fake ट्राफिक लेने से बचें :
अगर आपके blog पर ज्यादा ट्रैफिक नही आ रहा है तो कोई बात नही लेकिन भूल कर भी अपने ब्लॉग पर Fake traffic मत लेना क्योंकि इसकी वजह से आपकी website (blog) Terminate भी जो सकता है फिर google adsense से approval लेने की बात तो भूल ही जाओ.
7.High Quality के Unique फोटोज इस्तेमाल करे :
अपने blog post में हमेशा आपको high quality की फोटोज ही use करनी चाहिए पर याद रहे वो वो Images Copyrighted नही होनी चाहिए |
अब आपके मन मे ये सवाल होगा के Copyright Free Images कहा मिलेगी तो मैं आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता देता हूं जहा से आप फ्री Stock Footage Download कर सकते हो जैसे
Pexel- https://www.pexels.com/
Pixabay- https://pixabay.com/
Unsplash- https://unsplash.com/
videvo- https://www.videvo.net/
Wikipedia आदि वेबसाइट्स से आप high quality images download कर सकते हो
8.अपने ब्लॉग पर SSL Certificate का use करें :
अगर आप अपने blog या website में SSL Certificate का इस्तेमाल करते हो तो इससे Google और यूज़र्स दोनों का आपकी website या ब्लॉग पर trust build होगा जिससे आपको Google Adsense approval बहुत आसानी से मिल जायेगा. SSL Ceritificate होने का एक फायदा ये भी है के इसकी मदद से आपकी website किसी भी तरह के बैंकिग पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकती है और आपकी website को हैक होने से भी बचाती है.
Conclusion :-
तो मेरे दोस्तो इस आर्टिकल में मैने आपको Google Adsense Account Approval के बारे में पूरी जानकारी दे दी है अगर आप इन steps को follow करते हो तो आज नही तो कल आपकी भी website या blog को adsense से approval मिल ही जायेगा |
अब भी अगर आपके मन मे google adsense से releted कोई भी Question है तो कमेंट में बता देना हम उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे |
अंत मे जाते जाते में आपसे बस एक ही बात कहना चाहूंगा के कभी हार मत मानना और अपने काम को ईमानदारी से करना है
If You want to Read Google privacy policy in detail then click on this link: shorturl.at/HOXZ3
ये सोच कर काम करो के आपको लोगो को अपने article के जरिये उनकी लाइफ में value provide करनी है लोगो की problem का solution देना है जब इस mindset के साथ आप काम करने लग जाओगे तब आपको गूगल पर ये सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी की अपनी website या blog को google adsense से approve कैसे करवाये |