
नमस्कार
दोस्तों,आज के दौर में अच्छी नौकरी मिलना काफी हद तक मुस्किल हो गया है और कोरोना की महामारी के कारन से बहुत लोगो ने नौकरी चली गयी है. आज के दौर में सबको बिज़नेस या खुद का काम करना है कई लोग बिज़नेस करना चाहते है लेकिन उसमे सबसे बड़ी समस्या पैसे की आती है
लेकिन दोस्तों, आपको घबराने की जरुरत नहीं है हम आपकी समस्या का समाधान कर देंगे हम आपके लिए लाये है कम निवेश वाले 10 बिसनेस आईडियाजो आप वो 10000 के अंदर चालू कर सकते है (BusinessStarting in under 10000).तो आइये शुरू करते है
1. धुप व अगरबत्ती बनाने का उद्योग:
धुप अगरबत्ती ऐसी चीज़ है जिसमे लागत पैसे बोहत ही कम होती हे और मुनाफा कई गुना ज्यादा होता है और जिसे हमारे देश के सभी धर्म और समुदाय (हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई, जैन , पारसी ) द्वारा धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में इस्तेमाल करते हे.
सिर्फ भारत देश ही नहीं इसका प्रयोग विदेशो में करते है जैसे की अमेरिका श्री लंका अरब ईरान इराक नाइजीरिया जैसे देश में भारत से अगरबत्ती एक्सपोर्ट होती है.
हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा अगरबत्ती कर्नाटक राज्य में उत्पादन होती है. तो, अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करने का विचार कर रहे हो तो आप इसे आसानी से चालू कर सकते है.
अगरबत्ती उद्योग के लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नही है इसे आप अपने घर से भी इसे शुरू कर सकते है अगरबत्ती का बिसनेस छोटा हे लेकिन काफी बेस्ट है जो की शिर्फ़ 10000 की लागत से शुरू कर सकते है
अगरबत्ती बनाने के लिए उपयोग होने वाली चीज़े:-चारकोल डस्ट, कोयला , जिगात पाउडर , सफ़ेद चिप्स पाउडर , चन्दन पाउडर ,कच्चे बास की स्टिक , परफ्यूम या गुलाब
2. मोमबत्ती का उद्योग:
हमारे देश में मोमबत्ती का उपयोग लगभग हर छेत्र में होता क्यों की ये हमारी रोज़ मर्रा की जिन्दी का हिस्सा है. और मोमबत्ती सभी धर्म में उपयोग होती है.
आज मोमबत्ती का इस्तेमाल सिर्फ बिजली जाने पर रौशनी करने के लिए ही नही किया जाता बल्कि आज के मोर्डेन दौर में मोमबत्ती का इस्तेमाल डेकोरेशन और सजावट के लिए भी किया जाता हे
हमारे देश के कई त्योहारों में भी मोमबत्ती का उपयोग होता है जेसे दीपावली में घर को सजाने के लिए भी किया जाता है तो दोस्तों मेरी सोच के मुताबिक ये उद्योग भी काफी कारगर साबित होगा और जेसा की हमने आपको पहले बताया की कम लागत वाले उद्योग ठीक समजे मोमबत्ती भी कम लागत में सुरु होने वाला उद्योग है
जिसकी खपत काफी मात्रा में होती है और इसकी लागत भी 10000 के अन्दर ही है आप ये कम भी बड़ी आसानी से शुरु कर सकते है
3. अचार बनाने का उद्योग:
तो दोस्तों ये तो आप सभी को पता ही है की आचार हमारे देश के हर घर में होता ही है और हम देश वासी इस के काफी सौकीन भी है.
क्योंकि खाना खाते वक़्त अगर आचार टेबल पर ना हो तो टेबल कुछ सुना सुना सा लगता है ये तो कॉमन सी बात है जो चीज़ इस्तेमाल ज्यादा होती है वो बिकती भी ज्यादा है तो हमारी देश में इसकी भी खपत जयादा है
वेसे तो ये उद्योग आप बड़ी लागत से भी शुरू कर सकते है लेकिन हमारा सुझाव ये है की आप इसके शुरुआत में कम लागत में ही शुरू करे फिर अपनी बिक्री के अनुशार अपना उत्पादन बढाये
इसमें आप ग्राहक को कई किस्मो के आचार भी बना के बेच सकते है जिसमे मुख्य आम का आचार , मुली का आचार , कटहल का आचार , लहसुन का आचार , गाजर का आचार , केर का आचार , आदि आप इसके साथ चटनी भी सुरु कर सकते हे जेसे लहसुन की चटनी , पोदीना की चटनी , लाल मिर्च की चटनी , हरी चटनी आदि और ये उद्योग भी आप मात्र 10000में शुरू कर सकते है
4. टी स्टोल खोलना:
जेसा की आप सभी दोस्त जानते ही हो की हमारे देश में लोग मूड फ्रेश करने के लिए या बाते करने लिए चाय पिते ही हे
1 दिन में लोग कम से कम 2 या 3 बार चाय पीते है आपको बस करना ये है कोई अच्छी सी भीडभाड वाली जगह देखकर वाली चाय की दुकान लगानी है
अगर दुकान के लिए आपके पास प्रयाप्त पैसे नही है तो आप लोरी का इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे की आप किसी भी जगह किसी भी वक़्त अपनी बिक्री कर सकते हो और सबसे एहम बात चाय के काम में प्रॉफिट मार्जिन जो है वो 30% से लगाकर 50% तक होता है और इसकी शुरुआत भी आप केवल 10000 या इससे भी कम की लागत से कर सकते है
आप के लिए आज के दौर में इस काम बोहत ही प्रमुख उदाहरण MBA CHAI WALA है
5. फूलो का व्यापार
आज के दौर में फूलो की जरुरत हर मौके पर सबको पड़ती है चाहे वो डेकोरेशन हो या घर में शादी या धार्मिक प्रोग्राम या कोई और प्रोग्राम उसमे फूलो की आवश्यकता सबको पडती है flower shop बोहत तेज़ी से चलने वाला व्यापार है
क्युकी भारत देश में त्यौहार की कमी नही है और भारत में हर त्यौहार में फूलो और माला की जरूरत होती है
और इसे शुरु करने के लिए आपको ज्यादा पेसो की भी आवश्यकता नही होती इसे आप 10000 से भी कम की लागत में सुरु कर सकते हो
आपको इसके लिए चाहे दुकान लेके भी शुरू कर सकते हो या फिर चाहे तो लोरी लेके भी इसे शुरु कर सकते हो
इसके लिए आपको बगीचे या फूलो के मार्किट से आपको खरीद कर अपना प्रॉफिट मार्जिन ऐड करके वापस बेचना है इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी 50% के लगभग है
6. ट्यूशन क्लासेस का काम:
ये काम उन लोगो के लिए है जो की अच्छे खासे पड़े लिखे है और आज के दौर में नोकरी मिलना बोहत मुस्किल है तो आप अपना ये काम सुरु कर सकते है और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नही
ये काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इसमें आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नही होती सिर्फ और सिर्फ आपको अपनी ट्यूशन क्लासेस की ज्यादा से ज्यादा ऐड करनी पड़ेगी
जिससे की आपके एडमिशन में लगातार बढोतरी हो सके इस काम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
7. इवेंट मेनेज़ेर:
हमारे देश में त्यौहार और प्रोग्राम की कमी नही है कही न कही शादी बर्थ डे धार्मिक प्रोग्राम और भी प्रोग्राम होते रहते है और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है|
इन सारे कामो में सबसे बड़ी तकलीफ ये रहती है की इसमें सारे काम उनको खुद करना पड़ता है जिसके कारण वो इन सारे कामो को खुद संभाल नही पाते और बिसनेस का सबसे एहम रूल ये है की किसी की परेशानी को अवसर में बदलना ये ही बिसनेस का नियम है
आपको इसमें भी सिर्फ अपनी ऐड करवानी पड़ेगी और कुछ वर्कर की जरूरत होती जो की आप भाड़े पर ला सकते हो और अपने सपर्क को मजबूत करने की आवश्यकता हैइसमें भी आपको ज्यादा लागत की जरूरत नही होती ये काम भी आप सिर्फ और सिर्फ 10000 की कम की लागत से सुरू कर सकते है
8. हेल्थ क्लब फिटनेस सेन्टर:
आज के समय में बिमारिया और कमजोरिया आम हो गयी है दोस्तों आपको उनकी इस समस्या के लिए हेल्थ सेन्टर खोलना चाहिए इसके लिए पहले आपको किसी आचे ट्रेनर से पहले ट्रेनिंग लेनी होगी उसके बाद आपको अपने घर या किसी दुसरे जगह आप हेल्थ सेन्टर खोल सकते हो उसमे आप योग क्लास और जुडो कराटे की भी सेवा दे सकते हो
इसमें भी आपको केवल ऐड करवानी होगी और लोगो को हेल्थी बनाना होगा
इसमें एक ट्रिक ये भी है की आप पहले 3 दिन फ्री ट्रायल दे सकते हो जिससे की लोगो को हेल्थी महसूस हो फिर उन्हें एडमिशन के लिए आग्रह कर सकते हो
ये काम भी कम लागत में शुरू हो सकता है इसमें भी 10000 से कम की लागत लगती है
9. नास्ते की दुकान:
नास्ते की दुकान का बिसनेस आज दुनिया में सबसे ज्यादा हाई प्रॉफिट बिसनेस है इसकी एक वजह ये है की हमेशा चलने वाला काम है
क्यों की लोग सब छोड़ सकते है लेकिन खाना नही छोड़ सकते आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम की जल्दी में बिना नास्ते के ही निकल जाते है फिर उन्हें नास्ता बहार करना पड़ता है
आपको उन्हें अच्छी क्वालिटी और बड़िया टेस्ट वाला नास्ता उन्हें करवाना होगा ताकि वो आपके नास्ते के आदि हो जाये और आपकी ऐड भी अपने आप होगी जिससे आपके ग्राहकों की संख्या दिन ब दिन बढेगी
इस काम की सुरुआत के लिए आपको दुकान की भी आवश्यकता नही है इसके लिए आप लोरी का भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आप की लागत में भी कमी होगी इस काम की भी लागत 10000 से भी कम है
10. होम कैंटीन:
आज की भाग दौड़ भरी दुनिया में जनसख्या जो है वो दिन ब दिन बढती जा रही है और इस दौर में लोग काम के सिलसिले में अकसर दुसरे शहर में रहना पड़ता है
जिसकी वजह से वो काम में अपना सारा दिन व्य्श्त रहते है उन्हें खाना बनाने की भी फुर्सत नही मिलती है
उनकी इस समस्या का समाधान आप कर सकते है आपको सिर्फ एक होम केंटिन की सुरुआत करनी है और अपने नजदीकी ऑफिस और सरकारी दफ्तरों में अपने ऐड करनी होगी और उन्हें कम पेसो में अच्छा खाना पहुचना होगा इसमें भी लागत काफी कम है 10000 से भी कम है