दोस्तों अभी हाल ही में न्यूज़ आयी है के राजस्थान में अब बारिश को दौर पूरी तरह से थम चुका है | इसके साथ ही सूर्य देव भी गर्मी को बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दे रहे है इस बढ़ती गर्मी और उमस की वजह से पारे में आश्विन मास में कई रिकार्ड टूट रहे हैं। कई जिलों में गर्मी कम होने का नाम नही ले रही |
जैसलमेर, बीकानेर, जालोर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले पांच दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने से तापमान कम होगा और थोड़ी राहत मिलेगी।
बारिश को लेकर बड़ी Update :
राजस्थान में आने वाले 24 घंटो में कोटा,अजमेर,जोधपुर और उदयपुर शेत्र में बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटो में बांसवाड़ा, पाली, भीलवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिले में बारिश हुई।
सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के पिंडवाड़ा में रिकॉर्ड की गई जो कि 40MM थी।
साथ ही जयपुर के मौसम केंद्र के मुताबिक आज राजस्थान के 7 जिलों से मानसून खत्म हो जाएगा।
आज सुबह राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहा, लेकिन आज दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला।। मौसम विभाग ने अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, नागौर, सीकर, सवाईमाधोपुर, पाली जिलों के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बताई |
जयपुर मौसम केन्द्र के हिसाब से आज 30 september को उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा इन जिलों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना बताई |
एयर क्वालिटी की होगी जाँच :-
IMD की रिपोर्ट के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम में मानसून एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को खत्म होता है। लेकिन इस बार अक्टूबर के महीने में भी बारिश होने की संभावना है अक्टूबर में होने वाली बारिश को मानसून के बाद की बारिश के रूप में दर्ज किया जाएगा।
और इसे में साथ पहली बार राज्य के सभी जिलों में एयर क्वालिटी की जांच भी की जाएगी। पश्चिम में रेगिस्तानी जिलों से लेकर करौली और धौलपुर तक, दक्षिण में आदिवासी क्षेत्रों की और उत्तर के कृषि क्षेत्रो की भी जाँच की जाएगी |
अगर बात करे तापमान की कहा कितना तापमान रहा तो ये रही पूरी रिपोर्ट की कहा कितनी डिग्री सेल्सियस तापमान रहा :-
करौली में 36.8 और बांसवाड़ा में 34.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 35.3 और सवाई माधोपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस
• हनुमानगढ़ में 36.1 और जालौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस
• बारां में 36.7 और डूंगरपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस
• नागौर में 37.3 और टोंक में 37.1 डिग्री सेल्सियस
• श्रीगंगानगर में 36.6 और धौलपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस
• बीकानेर में 37.6 और चूरू में 37.2 डिग्री सेल्सियस
• जोधपुर में 36 और फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस
• पाली में 33.8 और जैसलमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस
• अजमेर में 36.1 और भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस
• वनस्थली में 35.4 और अलवर में 33.5 डिग्री सेल्सियस
• जयपुर में 35.8 और पिलानी में 36.9 डिग्री सेल्सियस
• सीकर में 34 और कोटा में 35.6 डिग्री सेल्सियस
• बूंदी में 36 और चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस
• डबोक में 32.8 और बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस
तो दोस्तो ये थी राजस्थान की संपूर्ण Wheather Update इस आर्टिकल के लिए फैक्ट्स एंड INFORMATION ढूंढने में बोहत मेहनत लगी है इसीलिए इसे अपने Whatsapp पर शेयर जरूर करना |
आगे आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते है उसे कॉमेंट में बता देना हम उससे Related आपको Information देने की कोशिश करेंगे |